डिब्रूगढ़ में अमित शाह का बड़ा ऐलान
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Amit-Shah-Dibrugarh-Assam-Second-Capital-Projects
₹1,715 करोड़ की परियोजनाओं से बाढ़ नियंत्रण, खेल, वन्यजीव अनुसंधान और बुनियादी ढांचे को मिलेगा मजबूत आधार।
यूरोपीय संघ के साथ मुक्त व्यापार समझौते से असम की चाय को वैश्विक बाजार में नई पहचान और किसानों को लाभ।
Assam/ डिब्रूगढ़ में आयोजित भव्य समारोह को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि असम को समावेशी राज्य बनाने की दिशा में डिब्रूगढ़ को दूसरी राजधानी बनाने का निर्णय ऐतिहासिक है। उन्होंने बताया कि 57 बीघा भूमि पर असम के दूसरे विधानसभा परिसर का शिलान्यास हो चुका है, जिससे डिब्रूगढ़ के नागरिक भी राजधानी क्षेत्र के निवासी माने जाएंगे।
गृह मंत्री ने कहा कि असम विविध जातियों, जनजातियों और समुदायों का राज्य है और सभी का इसमें समान अधिकार है। उन्होंने मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की प्रशंसा करते हुए कहा कि पहले घोषणाएं केवल कागजों तक सीमित रहती थीं, लेकिन अब जमीन पर काम दिखाई दे रहा है।
अमित शाह ने असम में बाढ़ की समस्या पर विस्तार से बात करते हुए बताया कि भारत सरकार ने स्पेस एप्लीकेशन सेंटर के माध्यम से राज्य का सर्वे कर वेटलैंड विकसित करने की योजना बनाई। पहले चरण में 692 करोड़ रुपये की लागत से 15 वेटलैंड विकसित किए गए हैं, जिससे करीब 7.5 लाख लोगों को बाढ़ से राहत मिलेगी और 77 हजार हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा मिलेगी। इससे किसानों को साल में तीन फसलें उगाने में मदद मिलेगी और पशुपालन व डेयरी उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यूरोपीय संघ के 27 देशों के साथ हुए मुक्त व्यापार समझौते का सबसे बड़ा लाभ असम को मिलेगा। इस समझौते से असम की चाय अब यूरोप में जीरो टैरिफ पर पहुंचेगी, जिससे चाय उद्योग और श्रमिकों की आय बढ़ेगी।
गृह मंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों के समय असम हिंसा, बम धमाकों और अस्थिरता के लिए जाना जाता था, जबकि मोदी सरकार के दौर में नॉर्थ ईस्ट में शांति स्थापित हुई है। 20 से अधिक शांति समझौतों के तहत 10 हजार से ज्यादा युवाओं ने हथियार छोड़े हैं।
उन्होंने घुसपैठ के मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि असम सरकार ने 1.26 लाख एकड़ जमीन घुसपैठियों से मुक्त कराई है और डेमोग्राफिक बदलाव को रोकने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।
खेलों को बढ़ावा देने के लिए डिब्रूगढ़ में 238 करोड़ रुपये की लागत से विश्वस्तरीय मल्टी-डिसिप्लिनरी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पहले चरण का लोकार्पण किया गया। साथ ही 209 करोड़ रुपये की लागत से दूसरे चरण का शिलान्यास भी हुआ। इसके अलावा विधायकों के आवास, वन्यजीव अनुसंधान संस्थान और अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की भी शुरुआत की गई।
अंत में अमित शाह ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शांति, सुशासन और विकास के मार्ग पर आगे बढ़ने का संदेश दिया।